सिरमौर में डेंगू दो मरीजों की मौत , जिला में जानलेवा बना डेंगू का डंक 

जिला सिरमौर में डेंगू का डंक लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि जिला सिरमौर में दो दिनों के भीतर डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है , जिससे पूरे जिला में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहली मौत पांवटा साहिब की 36 वर्षीय महिला की हुई जिसने हरियाणा के निजी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया

Oct 13, 2023 - 19:50
 0  118
सिरमौर में डेंगू दो मरीजों की मौत , जिला में जानलेवा बना डेंगू का डंक 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-10-2023
जिला सिरमौर में डेंगू का डंक लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। आलम यह है कि जिला सिरमौर में दो दिनों के भीतर डेंगू से दो लोगों की मौत हो गई है , जिससे पूरे जिला में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहली मौत पांवटा साहिब की 36 वर्षीय महिला की हुई जिसने हरियाणा के निजी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया , जबकि दूसरी मौत गुरुवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई है जहां 26 वर्षीय युवक राहुल कि डेंगू से मृत्यु हो गई। 
दो दिनों के भीतर जिला सिरमौर में डेंगू से दो लोगों की मौत होने के चलते जिला के लोग सहमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की 36 वर्षीय महिला रितु को अचानक तेज बुखार आया , जिसके चलते परिजन अस्पताल ले गए , जब उसका टेस्ट करवाया गया तो पता चला कि महिला को डेंगू हुआ है। इसके बाद महिला ने पांवटा साहिब स्थित जुनेजा अस्पताल में उपचार करवाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार से आराम न होने के चलते महिला देहरादून के अस्पताल में गई , लेकिन देहरादून अस्पताल में बेड ना होने के चलते परिजन महिला को हरियाणा के मुलाना मेडिकल कॉलेज ले गए , जहां महिला ने बुधवार देर शाम को दम तोड़ दिया।
 वहीं जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज मरुस्थल में गुरुवार देर शाम को पांवटा साहिब के पुरुवाला के 26 वर्षीय राहुल की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक राहुल को बुखार आ रहा था जिसके चलते परिजनों ने उसे पहले पांवटा साहिब दिखाया उसके बाद एक निजी अस्पताल में उपचार करवाया , लेकिन आराम न होने के चलते निजी अस्पताल से उसे नहान मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया। जिला सिरमौर में इन दिनों डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में प्रतिदिन करीब दो दर्जन से अधिक डेंगू के मामले आ रहे हैं। 
यदि पिछले दो महीने की बात करें तो जिला सिरमौर में करीब 500 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉक्टर अजय पाठक  ने बताया कि डेंगू को लेकर जिले में सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ कीटनाशक का छिडक़ाव और फॉगिंग भी करवाई जा रही है। सावधानी बरतनी चाहिए।  उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में डेंगू के प्रतिदिन अस्पतालों में मामले सामने आ रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में गुरुवार देर शाम को मेडिकल कॉलेज में 26 वर्षीय युवक की डेंगू से मौत हुई है। डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने बताया कि युवक डेंगू से पीड़ित था जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।  उन्होंने कहा कि जब युवक को मेडिकल कॉलेज लाया गया तो उसकी हालत काफी खराब थी। उन्होंने कहा कि लगातार प्लेटलेट्स कम होने के चलते युवक ने दम तोड़ा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow