सीएम ने एनआरआई दंपती पर हुए हमले मेंआरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश  

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के डलहौजी के खज्जियार में एनआरआई दंपती पर हमले से संबंधी मामले की मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कड़ी निंदा की है। साथ ही कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस मामले में विस्तृत जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश

Jun 18, 2024 - 12:29
 0  13
सीएम ने एनआरआई दंपती पर हुए हमले मेंआरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-06-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के डलहौजी के खज्जियार में एनआरआई दंपती पर हमले से संबंधी मामले की मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कड़ी निंदा की है। साथ ही कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस मामले में विस्तृत जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि खज्जियार में गत दिनों एक स्पैनिश-पंजाबी दंपती पर कुछ लोगों ने हमला किया था। इस मामले में प्रदेश पुलिस अमृतसर पुलिस स्टेशन से आने वाली जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अपनी सादगी और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हिमाचल में प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के विभिन्न कोनों से पर्यटक घूमने आते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटकों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाता है।

पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से नवनिर्वाचित सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने हिमाचल प्रदेश में पंजाब के एनआरआई दंपती से हुई मारपीट के मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू से फोन पर बात की और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। चन्नी ने अपील की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, क्योंकि पंजाब के लोगों में काफी रोष है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पंजाब और हिमाचल के भाईचारा में दरार डालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वह खुद भी अपने स्तर पर लोगों से भाईचारे बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। चन्नी ने एनआरआई दंपती पर हुए हमले पर रोष जताया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow