सीपीआईएम ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, भाजपा के आरोपों को बताया बेबुनियाद

लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद हिमाचल में आरोपों प्रत्यारोपों की राजनीति चरम पर है। एक तरफ भाजपा ने महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपए के फार्म भरवाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया

Mar 19, 2024 - 17:06
 0  13
सीपीआईएम ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, भाजपा के आरोपों को बताया बेबुनियाद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     19-03-2024

लोकसभा चुनावों के ऐलान के बाद हिमाचल में आरोपों प्रत्यारोपों की राजनीति चरम पर है। एक तरफ भाजपा ने महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपए के फार्म भरवाने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है तो वहीं दूसरी तरफ सीपीआईएम ने भी इसी मसले को लेकर आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

सीपीआईएम का कहना है कि महिलाओं को 1500 रुपए दिए जाने वाली योजना की नोटिफिकेशन आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले हो चुकी है इसलिए इसको बंद न किया जाए। 

सीपीआईएम के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि भाजपा महिलाओं को दिए जाने वाले 1500 रुपए के फॉर्म भरे जाने का विरोध कर रही है जो कि गलत है। भाजपा आरएसएस के दिशा निर्देश के अनुसार अपनी मनुवादी सोच को दर्शा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow