सोलन स्कूल में बच्चों को योग के महत्व के बारे में किया जागरूक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 की तैयारियों को लेकर वीरवार को योग जागरूकता अभियान के तहत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में योग शिविर का आयोजन

Jun 13, 2024 - 14:26
 0  7
सोलन स्कूल में बच्चों को योग के महत्व के बारे में किया जागरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   13-06-2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 की तैयारियों को लेकर वीरवार को योग जागरूकता अभियान के तहत राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में योग शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने दी।

डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर स्कूली बच्चों को योग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आज के तनाव व भाग-दौड़ वाले समय में हमें अपने शरीर व मन को स्वस्थ रखने के लिए एक स्वस्थ व संतुलित जीवन शैली की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से कई शारीरिक व मानसिक लाभ होते है। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से बेहतर मुद्रा, लचीलापन, संतुलित शरीर व सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

इस अवसर पर बच्चों से गर्दन के व्यायाम, कंधों के आसन, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम प्रणायाम, भ्रामरी इत्यादि योग मुद्राएं करवाई गई। शिविर में डॉ. मंजेश शर्मा, डॉ. अनीता शर्मा, स्कूल के अध्यापकगण व लगभग 700 बच्चों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow