सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर  लोगों को नशे के खिलाफ करेंगे जागरूक : उपायुक्त 

शिमला जिला के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर के साथ उपायुक्त अनुपम कश्यप ने विशेष बैठक आयोजित की । जिला की आम जनता को नशे के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फलुएंसर जागरूक करेंगे

Dec 30, 2024 - 19:17
 0  8
सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर  लोगों को नशे के खिलाफ करेंगे जागरूक : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     30-12-2024

शिमला जिला के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर के साथ उपायुक्त अनुपम कश्यप ने विशेष बैठक आयोजित की । जिला की आम जनता को नशे के खिलाफ सोशल मीडिया इन्फलुएंसर जागरूक करेंगे।

इस बैठक में दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला में नशे के प्रति आम जनता को जागरूक करने में सोशल मीडिया बड़ी भूमिका है। ऐसे में जिला के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता निभाने का आहवान किया है। 

उन्होंने कहा कि जिला में नशे के खिलाफ प्रशासन काफी प्रभावी तरीके से कार्य कर रहा है। समाज में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे है। आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहते हुए रचनात्मक कार्यों और अपने करियर पर केंद्रित होना चाहिए। जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान पहले ही शुरू किया है। 

नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा समाज में सरकार की नीतियों के बारे में भी आम जनता को जागरूक करते हुए आम लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते है। ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। इस मौके पर एडीएम प्रोटोकाॅल ज्योति राणा, शिवानी ठाकुर, पवन द्राग्टा, गुर इकबाल सिंह, सुंधाशु गर्ग, लक्की गर्ग और हरविंद्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow