प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम,23 वर्षों बाद पैरामेडिकल कोर्स की सीटों में बढ़ोतरी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लगभग 23 वर्षों बाद पैरामेडिकल कोर्स की सीटों में बढ़ोतरी की

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-07-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लगभग 23 वर्षों बाद पैरामेडिकल कोर्स की सीटों में बढ़ोतरी की है। यह निर्णय सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी को देखते हुए लिया गया है, जिससे लंबे समय से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही थीं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों के संचालन हेतु प्रशिक्षित श्रमशक्ति की आवश्यकता है और यह निर्णय उसी आवश्यकता की पूर्ति करेगा।
सरकार ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा (RPMC), कांगड़ा में विभिन्न तकनीकी पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। IGMC शिमला में बीएससी मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी, रेडियो व इमेजिंग, एनेस्थीसिया और ऑपरेशन थिएटर तकनीक की सीटें 10 से बढ़ाकर 50 की गई हैं। वहीं टांडा मेडिकल कॉलेज में इन कोर्सों की सीटें 18 से बढ़ाकर 50 की गई हैं।
इस फैसले से प्रदेश के अधिक युवाओं को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उन्हें राज्य से बाहर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भी प्रशिक्षण अवसरों में वृद्धि कर रही है।
What's Your Reaction?






