हमीरपुर के रियांश राणा लिटिल मिस्टर मास्टर बने सीज़न-4 के सेकेंड रनर-अप
गुरु इवेंट कंपनी की ओर से आज शिमला के कालिबाड़ी हॉल में “लिटिल मिस्टर एंड मिस मास्टर सीज़न-4” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से चयनित प्रतिभाशाली बच्चों ने मंच पर अपनी कला, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन किया

शिमला कालिबाड़ी हॉल में हुआ ग्रैंड फिनाले, प्रदेशभर से बच्चों ने लिया हिस्सा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-07-2025
गुरु इवेंट कंपनी की ओर से आज शिमला के कालिबाड़ी हॉल में “लिटिल मिस्टर एंड मिस मास्टर सीज़न-4” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से चयनित प्रतिभाशाली बच्चों ने मंच पर अपनी कला, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का शानदार प्रदर्शन किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हमीरपुर नगर निगम वार्ड नंबर 13, तरोपका से रियांश राणा ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए सेकेंड रनर-अप (द्वितीय उपविजेता) का खिताब अपने नाम किया। उनकी प्रस्तुति, आत्मविश्वास और मंच संचालन की कला ने निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने घोषणा की कि विजयी प्रतिभागियों को भविष्य में मॉडलिंग, फैशन शो, टीवी और फिल्मों में काम करने के लिए विशेष अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह मंच नन्हें प्रतिभागियों के लिए करियर की नई राहें खोलने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
रियांश राणा की इस शानदार उपलब्धि से हमीरपुर सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने सच किए जा सकते हैं।
What's Your Reaction?






