हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कर रही बचकानी हरकतें : राकेश जम्वाल

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इससे हिमाचल प्रदेश की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है। भाजपा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करती है कि वह अपने मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें।

Feb 27, 2025 - 19:51
 0  13
हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए कर रही बचकानी हरकतें : राकेश जम्वाल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-02-2025
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए प्रधानमंत्री पर अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इससे हिमाचल प्रदेश की साख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है। भाजपा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मांग करती है कि वह अपने मंत्री के इस शर्मनाक बयान पर स्पष्टीकरण दें और उन्हें अनुशासन में रखें। हिमाचल की जनता कांग्रेस सरकार की इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी। राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पूरा भारत एक परिवार है, चाहे वह कश्मीर हो या कन्याकुमारी, गुजरात हो या हिमाचल। वह कांग्रेस की तरह क्षेत्रवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति नहीं करते। 
यही कारण है कि आज भारत के नक्शे से कांग्रेस गायब हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी अपनी नीतियों और विकास कार्यों की बदौलत देशभर में जीत का परचम लहरा रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी विदेश यात्रा पर जाते हैं, वहां भारत की संस्कृति, परंपराओं और हिमाचल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिलाते हैं। वहीं, कांग्रेस के मंत्री ओछी राजनीति और संकुचित मानसिकता के चलते प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं, जो प्रदेश की जनता का भी अपमान है। कांग्रेस सरकार की यह घटिया राजनीति हिमाचल की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार विकास कार्यों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर है, लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर केंद्र से मिलने वाली मदद का दुरुपयोग कर रही है। रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) को लेकर मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़े खुद साबित करते हैं कि कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के प्रति अहसानमंद होने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। 
राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं, सरकारी खजाना पूरी तरह खाली हो चुका है, लेकिन कांग्रेस सरकार अपने नेताओं और करीबी लोगों को ऐशो-आराम कराने में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योग बंद हो रहे हैं, निवेशक प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ़ झूठे दावे कर रही है। राकेश जम्वाल ने प्रदेश में माफिया राज को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हिमाचल की नदियों को लूटा जा रहा है, अवैध खनन माफिया प्रदेश को बर्बाद कर रहा है और कांग्रेस सरकार इसमें मिली हुई है।राकेश जम्वाल ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का जो हश्र हुआ, वही हाल हिमाचल में भी होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 67 सीटों पर जमानत जब्त हुई, जिससे साफ हो गया कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। हिमाचल की जनता भी कांग्रेस सरकार की नाकामियों, भ्रष्टाचार और कुशासन का जवाब अगले चुनावों में देगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow