हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत : फिलहाल नहीं देने होंगे पानी के बिल, सीएम ने लगाई रोक

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के  बिल वसूलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने निर्देश जारी

Feb 27, 2025 - 17:07
 0  41
हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत : फिलहाल नहीं देने होंगे पानी के बिल, सीएम ने लगाई रोक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     27-02-2025

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के  बिल वसूलने पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो 100 रुपए पानी के कनेक्शन पर हर माह लेने का फैसला लिया था लेकिन अब इस पर रोक लगा दी है।

मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिलों को लेने का फैसला लिया था लेकिन इसको लेकर मुख्यमंत्री ने फीडबैक लिया है और लोग भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर पैसे न वसूलने की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए  यह फैसला लिया गया है कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से पानी के बिल नहीं वसूले जाएंगे।

वही रजनी पाटिल के हिमाचल दौरे को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस अलकामन द्वारा रजनी पाटिल को हिमाचल का प्रभारी बनाया गया है रजनी पाटिल पहले भी हिमाचल की प्रभारी रह चुकी है और वह हिमाचल की परिस्थितियों से भली भांति परिचित है और उनका अब दो दिन का हिमाचल का दौरा है। 

शुक्रवार को शिमला आ रही है और यहां पर मंत्री विधायको मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस नेताओं और पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और फीडबैक लेंगे साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी उन्होंने निशाना साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेवार व्यक्ति हैं यदि किन्हीं मसलों पर कोई गलतियां होती है तो उन्हें सरकार को पत्र लिखकर बात करनी चाहिए ना कि मीडिया में सनसनी फैलाने का प्रयास करना चाहिए। 

यदि किन्ही फसलों में या नीतियों में कोई संशोधन होना है तो वह  मुख्यमंत्री से बात करें और अपना सुझाव दें प्रदेश हित में विपक्ष और सत्ता पक्ष को मिलकर काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पास मुद्दों की कमी है उन्हें गंभीर मुद्दों पर ही अपनी बात रखनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow