हिमाचल प्रदेश में शून्य विद्यार्थी संख्या वाले 100 प्राइमरी व मिडल स्कूल होंगे बंद,अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य विद्यार्थी संख्या वाले 100 प्राइमरी व मिडल स्कूलों को बंद कर दिया है। इसमें 72 प्राइमरी स्कूल व 28 मिडल स्कूल शामिल हैं। साथ ही पांच विद्यार्थी संख्या वाले 120 प्राइमरी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने शून्य विद्यार्थी संख्या वाले 100 प्राइमरी व मिडल स्कूलों को बंद कर दिया है। इसमें 72 प्राइमरी स्कूल व 28 मिडल स्कूल शामिल हैं। साथ ही पांच विद्यार्थी संख्या वाले 120 प्राइमरी स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में मर्ज किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सरकार ने पांच या इससे कम विद्यार्थी संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों को नजदीक के जीपीएस, जीसीपीएस में तत्काल प्रभाव से मर्ज किया है। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को महीने में एक दिन(बैग फ्री डे पर) पहाड़ी बोली सिखाई जाएगी।
शनिवार को बैग फ्री डे पर हर जिले के स्कूलों में बच्चे अपनी स्थानीय बोली में अध्यापकों से संवाद करेंगे। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया गया है। मंगलबार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
What's Your Reaction?






