अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मंडी से धर्मपुर जा रही निजी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंडी से धर्मपुर की ओर आ रही एक निजी बस बुधवार सुबह बनेरड़ी से आगे मलोन के पास पलट गई

Nov 19, 2025 - 12:55
 0  11
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी मंडी से धर्मपुर जा रही निजी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    19-11-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार मंडी से धर्मपुर की ओर आ रही एक निजी बस बुधवार सुबह बनेरड़ी से आगे मलोन के पास पलट गई। बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के दाैरान बस में करीब 18 से 20 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow