एचपीयू में जर्मन और रशियन भाषा को पढ़ने में काफी रूचि दिखा रहे विद्यार्थी
हिमाचल के युवाओं में विदेशी भाषाओं को सीखने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शुरू किए गए 26 शॉर्ट टर्म कोर्सों में सबसे ज्यादा रुचि विद्यार्थियों ने जर्मन और रशियन भाषा को पढ़ने में दिखाई
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-10-2024
हिमाचल के युवाओं में विदेशी भाषाओं को सीखने का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शुरू किए गए 26 शॉर्ट टर्म कोर्सों में सबसे ज्यादा रुचि विद्यार्थियों ने जर्मन और रशियन भाषा को पढ़ने में दिखाई है।
छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन में 55, रशियन कोर्स में प्रवेश के लिए 38 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एचपीयू इस बार शॉर्ट टर्म कोर्स नए पाठ्यक्रमों के साथ शुरू कर रहा है ताकि डिग्री के साथ-साथ छात्र ये कोर्स कर अपनी योग्यता बढ़ा सके।
इसके लिए विवि की ओर से छात्रों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिन कोर्स में 5 से कम आवेदन आए हैं, उनकी पढ़ाई शुरू करने को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है। बताया जा रहा है कि छह से अधिक सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स ऐसे हैं, जिनमें पांच से भी कम आवेदन मिले हैं।
इनमें डिप्लोमा कोर्स अधिक हैं। जिनमें 5 से अधिक आवेदन मिले हैं उनमें हिमाचल विश्वविद्यालय पढ़ाई जल्द शुरू करवाएगा। एचपीयू के अधिष्ठाता अध्ययन ने माना कि कुछ डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए कम आवेदन आए हैं। पहली बार रोजगार बाजार की मांग को देखते हुए नए और कुछ पुराने कोर्स के पाठ्यक्रमों को अपडेट कर शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।
पूर्व में न्यूनतम 10 आवेदन आने पर कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया था, मगर इस बार पहली दफा कोर्स शुरू किए जाने की स्थिति को देखते हुए पांच से दस आवेदन पर कोर्स के बैच बिठाए जाएंगे।
What's Your Reaction?