किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू,पर्यटक पंडोह बांध का नहीं कर पाएंगे दीदार  

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक और बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंडोह-टकोली बाईपास प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाईपास की अलाइनमेंट को केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई

Sep 29, 2025 - 15:51
 0  9
किरतपुर-मनाली फोरलेन पर बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू,पर्यटक पंडोह बांध का नहीं कर पाएंगे दीदार  

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    29-09-2025

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक और बाईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पंडोह-टकोली बाईपास प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाईपास की अलाइनमेंट को केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है। बाईपास करीब पौने चार किलोमीटर लंबा होगा। इसमें आने-जाने के लिए 900-900 मीटर लंबी दो टनलें भी बनेंगी। 

पर्यटक पंडोह बांध का दीदार नहीं कर पाएंगे। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। पंडोह बाईपास का प्रस्ताव एनएचएआई की तरफ से बनाकर मंत्रालय को भेजा था। कीरतपुर-मनाली फोरलेन में सभी प्रमुख शहर और कस्बे बाईपास हैं। मौजूदा समय में पंडोह बाजार से ही यातायात गुजर रहा है। 

यातायात पंडोह बाजार से पंडोह बांध होते हुए कैंची मोड़ रोपवे तक पहुंच रहा है। अलाइनमेंट के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) से यह बाईपास गुजरेगा। पौने चार किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट में दो पुल भी बनेंगे। सामने वाली पहाड़ी से 900 मीटर लंबी टनल बनेगी। इस ट्विन ट्यूब टनल का दूसरा छोर कैंची मोड़ के पास निकलेगा। 

ट्विन ट्यूब टनल (आने और जाने के लिए अलग-अलग टनल) के चलते पंडोह बांध से होकर वाहन नहीं गुजरेंगे। कैंची मोड़ के पास ही वाहन निकलेंगे। पंडोह बांध की सुरक्षा को देखते हुए बीबीएमबी ने पूर्व में बनी अलाइनमेंट पर आपत्ति जताई थी। इस पर नए सिरे से काम करते हुए अलाइनमेंट बनाई। पंडोह बांध के समीप कैंची मोड़ 2023 की आपदा में बुरी तरह से तहस नहस हो गया था। यहां डंगा लगाकर एनएच को नए सिरे से बनाया गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow