गुरुद्वारा पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा बैसाखी का महापर्व,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज खालसा पंथ के साजना दिवस यानी बैसाखी के महापर्व को बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया जा रहा है। यहां गुरुद्वारा परिसर में प्रातः काल अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारा में गुरमत समागमों समेत कवि दरबार का आयोजन किया जा रहा

बाहरी राज्यों से आए रागी जत्थों ने कीर्तनकर संगत को किया निहाल
सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में नवाया शीश
यंगवर्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-04-2025
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आज खालसा पंथ के साजना दिवस यानी बैसाखी के महापर्व को बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया जा रहा है। यहां गुरुद्वारा परिसर में प्रातः काल अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारा में गुरमत समागमों समेत कवि दरबार का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें सैकड़ो की संख्या में हिमाचल समेत साथ लगते राज्यों से श्रद्धालु भाग लेने पहुंच रहे है और गुरुद्वरा में नतमस्तक हो रहे है। मीडिया से बात करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि सिखों के 9वें गुरु गुरुतेग बहादुर साहिब महाराज की जब दिल्ली में शहादत हुई तो उसके उपरांत गुरु गोबिन्द सिंह महाराज ने आज के दिन 1699 में आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की साजना की।
आज के दिन को देश भर में बड़े हर्षों उल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाता है। आज गुरुद्वारा में हिमाचल समेत हरियाणा उत्तर प्रदेश पंजाब उत्तराखंड से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गुरुद्वारा में कीर्तन, ढाढ़ी दरबार और कवि दरबार आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के रहने खाने पीने की सभी सुविधाएं जुटाई गई हैं ताकि किसी भी तरह की श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
What's Your Reaction?






