चूड़धार में बर्फ के बीच पंचकूला का युवक लापता, एक रेस्क्यू , दूसरे की तलाश जारी
जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर रोक लगाई है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रतिबंध को ठेंगा दिखा यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले ही कुछ लोगों को यात्रा के दौरान टीम ने रोका भी था लेकिन अब चूड़धार की यात्रा करने पहुंचे हरियाणा के दो युवकों की जान आफत में आ गई

यंगवार्ता न्यूज़ - नौहराधार 01-03-2025
जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर रोक लगाई है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रतिबंध को ठेंगा दिखा यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले ही कुछ लोगों को यात्रा के दौरान टीम ने रोका भी था लेकिन अब चूड़धार की यात्रा करने पहुंचे हरियाणा के दो युवकों की जान आफत में आ गई है। एक को किसी तरह टीम ने रेस्क्यू कर लिया, लेकिन दूसरा लापता है।
जिला प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर रोक लगाई है, बावजूद इसके कुछ लोग प्रतिबंध को ठेंगा दिखा यात्रा कर रहे हैं। दो दिन पहले ही कुछ लोगों को यात्रा के दौरान टीम ने रोका भी था लेकिन अब चूड़धार की यात्रा करने पहुंचे हरियाणा के दो युवकों की जान आफत में आ गई है।
एक को किसी तरह टीम ने रेस्क्यू कर लिया, लेकिन दूसरा लापता है। नौहराधार से अत्यधिक बारिश व बर्फबारी के चलते जाना मुश्किल था। इस समय चुडधार में 7 फीट से ज्यादा बर्फ जम गई है। तहसीलदार नौहराधार ने इसकी सूचना चौपाल प्रशासन को दी।
चौपाल पुलिस ने विक्रम को चूड़धार से रेस्कयू कर रात को नौहराधार पहुंचाया। वीरवार की शाम को पुलिस का दल चूड़धार की ओर दूसरे युवक को तलाश करने के लिए निकला लेकिन आगे लगातार बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू टीम वापस नौहराधार आई।
What's Your Reaction?






