यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-02-2025
भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत करते हुए इसे आम जनता, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण का बजट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और यह बजट आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि आयकर में दी गई राहत से मध्यम वर्ग को सीधा फायदा होगा।
नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट और उच्च आय वर्ग के लिए कर राहत से करोड़ों लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बलदेव तोमर ने कहा कि किसानों और ग्रामीण विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा, जबकि दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए छह वर्षीय आत्मनिर्भरता मिशन शुरू किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे किसानों को सस्ता ऋण मिलेगा।
युवाओं और छोटे उद्यमियों के लिए बजट में विशेष योजनाएं लाई गई हैं। MSMEs को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख रुपये तक का कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड और 10,000 करोड़ रुपये का फंड ऑफ फंड्स बनाया गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार 10,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ेगी और 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित करेगी। बलदेव तोमर ने इस बजट को संतुलित और दूरदर्शी बताते हुए कहा कि यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने और विकास की गति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।