डॉक्टर मरीज विवाद के बाद आईजीएमसी प्रशासन ने शुरू किया हर दिन सेहत कार्यक्रम , लोगो को कर रहे जगरूक

शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमज़ी में डॉक्टर मरीज विवाद के बाद आईजीएमसी प्रशासन हरकत में आ गया है और लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे है। इसके तहत बुधवार को हर दिन सेहत अभियान के तहत अस्पताल परिसर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही अस्पताल में आ रहे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया। हर दिन सेहत कार्यक्रम को एक वर्ष पूर्ण हो गया है

Dec 31, 2025 - 16:12
 0  4
डॉक्टर मरीज विवाद के बाद आईजीएमसी प्रशासन ने शुरू किया हर दिन सेहत कार्यक्रम , लोगो को कर रहे जगरूक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-12-2025
शिमला के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमज़ी में डॉक्टर मरीज विवाद के बाद आईजीएमसी प्रशासन हरकत में आ गया है और लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे है। इसके तहत बुधवार को हर दिन सेहत अभियान के तहत अस्पताल परिसर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही अस्पताल में आ रहे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया गया। हर दिन सेहत कार्यक्रम को एक वर्ष पूर्ण हो गया है। 
इस मौके पर अस्पताल परिसर में  बैठक की  जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने की। बैठक के दौरान डॉ. राहुल राव जी ने इस अभियान से जुड़े सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अस्पताल के डॉक्टरों , नर्सिंग स्टाफ और अन्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हर दिन सेहत अभियान का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है , बल्कि मरीजों और अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन अस्पताल में आने वाले मरीजों , उनके परिजनों एवं चेकअप के लिए आने वाले लोगों से उनके स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी एकत्र की जाती है। 
इसमें सभी डॉक्टरों के साथ-साथ स्वयं मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव जी और पूरा अस्पताल स्टाफ सक्रिय रूप से भाग लेता है। निरंतर प्रयास, टीमवर्क और समर्पण के कारण यह अभियान अपने उद्देश्य में सफल एवं प्रभावी सिद्ध हुआ है। एक वर्ष की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि सही दिशा में किया गया सामूहिक प्रयास समाज के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow