प्रदेश सरकार ने पांच युवाओं को रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में दिलाया रोजगार  .                  

सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में रोजगार दिलाया। ये युवा जमा दो से लेकर आईआईटी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग पास हैं

Oct 14, 2024 - 13:07
 0  12
प्रदेश सरकार ने पांच युवाओं को रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में दिलाया रोजगार  .                  

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     14-10-2024

सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में रोजगार दिलाया। ये युवा जमा दो से लेकर आईआईटी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग पास हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नौकरी पानी वाले रजत, सुनील, जसप्रीत, अभिनव ऊना जिला से, जबकि दिनेश हमीरपुर के हैं। 

दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के माध्यम से सऊदी अरब भेजे गए ये युवा हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग तकनीशियन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग तकनीशियन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट इंचार्ज और हाउसकीपिंग अटेंडेंट के तौर पर सेवाएं देंगे। इन युवाओं को 51,750 रुपये तक वेतन मिलेगा। 

ईएफएस के कार्यकारी निदेशक सलीम बेग के साथ ये युवा सऊदी पहुंचे हैं। बीते साल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दुबई दौरे के दौरान विदेश में रोजगार योजना पर चर्चा हुई थी। इस साल सितंबर में सरकार ने दुबई की ईएफएस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। दिसंबर तक 25 युवाओं को बिना भर्ती शुल्क सऊदी अरब में नौकरी दी जाएगी। 

सीएम सुक्खू ने विदेश में रोजगार योजना को लेकर तकनीकी पाठ्यक्रमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। दुबई में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित करने की योजना है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow