नाहन के अमरपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष अभियान शुरू  

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा बुधवार को नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ला में डेंगूके बढ़ते हुए मरीजों की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक का आयोजन

Jul 31, 2024 - 21:37
 0  17
नाहन के अमरपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विशेष अभियान शुरू  

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    31-07-2024

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा बुधवार को नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ला में डेंगूके बढ़ते हुए मरीजों की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक का आयोजन।

बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ अमिताभ जैन, पीएसएम विभाग से डॉ संजय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निसार अहमद, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद संगल, खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ मोनिशा अग्रवाल, नर्सिंग कॉलेज नाहन व पद्मावती के प्रिंसिपल और नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ मिलकर विशेष अभियान चलाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई I     

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा बताया गया की हम इस अभियान को चलाने के लिए 20 टीमों का गठन करेंगे, जिसमें हमारे मेडिकल व नर्सिंग स्टूडेंट आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के वर्कर साथ मिलकर सप्ताह में दो बार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगेI यह टीमें लारवा के लिए घरों के आसपास गमलों, टायरों में खड़े पानी को देखगे और उन्हें ड्राई करेगी तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करेंगे I टीमों के सहयोग के लिए वार्डक काउंसलर उनके साथ रहेंगे I 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के आस पास पानी जमा न होने दें, टायरों, गमलों में पानी न इकठ्ठा होने दें, सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सुखा कर पानी भरें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, बाहर निकले तो पूरी बाज़ू के कपड़े पहने, और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें I डेंगू से डरने की नहीं जरुरत, आपकी सावधानी सबकी सुरक्षा I

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow