नाहन में अंडर 14 जिला स्तरीय खेलों का शुभारंभ,जिला भर से करीब 400 प्रतिभागी छात्र लेंगे हिस्सा
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान मे आज जिला स्तरीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 400 प्रतिभागी छात्र छात्राएं हिस्सा ले रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ SDM नाहन राजीव सांख्यान ने किया

राज्य स्तर पर जाएंगे चयनित प्रतिभागी खिलाड़ी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-10-2025
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान मे आज जिला स्तरीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 400 प्रतिभागी छात्र छात्राएं हिस्सा ले रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ SDM नाहन राजीव सांख्यान ने किया।
मीडिया से बात करते हुई एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने कहा कि खेलकूद जीवन का एक अहम हिस्सा है और इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है जो बेहद सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में युवा नशे की तरफ जा रहा है जिसे खेलकूद और शिक्षा की तरफ मोड़ना बेहद जरूरी है। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी व राजकीय शमशेर स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर से करीब 400 प्रतिभागी हिस्सा ले रही है।उन्होंने कहा कि पहले 2 दिन छात्र वर्ग की जबकि अंतिम दो दिन छात्राओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
What's Your Reaction?






