बाल संरक्षण ईकाई द्वारा ग्राम पंचायन संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित 

महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई ज़िला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान से ग्राम पंचायन संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोकपाल जिला सिरमौर से जगदेव सिंह रेटका ने मुख्य अतिथि शिरकत की

Sep 21, 2024 - 12:51
 0  8
बाल संरक्षण ईकाई द्वारा ग्राम पंचायन संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगडाह    21-09-2024

महिला एवम बाल विकास विभाग और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई ज़िला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान से ग्राम पंचायन संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोकपाल जिला सिरमौर से जगदेव सिंह रेटका ने मुख्य अतिथि शिरकत की l 

एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य उपस्थित पंचायत की महिलाओ, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को बच्चों के प्रति सरकार के द्वारा बनाए गए बाल अधिकारो से  व सरकार के द्वारा अनाथ और अर्ध अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं से जागरूक करवाना था l

कार्यक्रम की शुरुआत ICDS सुपरवाइजर रक्षा कमल के द्वारा की गई। उन्होंने  इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों का स्वागत किया l रक्षा कमल ने पोषण आहार पर महिलाओं को जानकारी दी व अपने  बच्चों  और  परिवार जनों को हरी साग सब्जियों और फलों का अधिक से अधिक सेवन करने की हिदायत भी दी। 


ज़िला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत संतोष कुमारी ने गुड टच, बेड टच पर समस्त महिलाओ को  बताया कि हमको अपने बच्चों को बताना चाहिए कि वह कैसे किसी व्यक्ति  के द्वारा किए गए अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान कर सकते हैं। ताकि मासूमों के साथ किसी भी प्रकार का  यौन शोषण और कोई बरदात घटित न हो सके l 

इसके बाद  इन्होंने महिलाओ  को पोक्सो एक्ट 2012, बाल श्रम एक्ट 1986, बाल विवाह एक्ट 2006, स्पॉन्सरशिप,  मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना 2023, अडॉप्शन, आफ्टर केयर, पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, और पंचायत की महिलाओं को संपूर्ण जानकारी दी तथा सभी माताओं और बहिनों को अपने बच्चों का बाल विवाह और बच्चों  से बाल श्रम को न करवाने और अपने आस पास  के क्षेत्र में न होने देने का भी वादा लिया l

प्राथमिक विद्यालय ददाहू की मुख्य प्रबंधक मीरा ठाकुर ने महिलाओं को बच्चों के लिए बने RTE एक्ट 2009 पर शिक्षा अनिवार्य व निशुल्क शिक्षा के महत्व को समझाते हुए माताओं को कहा कि अपने बच्चें को अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी जरूर दे एक अच्छे संस्कारी बच्चें में उसकी माता की छवि नज़र आती हैं l

ज़िला सिरमौर से लोकपाल श्री जगदेव सिंह रेटका जी ने महिलाओं को ग्राम पंचायतों की कार्यप्राली और पंचायत के विकास के महत्त्व को समझाया l और शिविर में सांझा की गई समस्त योजनाओं को जन जन तक प्रचार प्रसार करने में विभाग का सहयोग करने का अनुरोध भी किया ताकि सभी पात्र बच्चों, महिलाओ व व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके l

कार्यक्रम के अंत में ICDS supervisor रक्षा कमल ने इस शिविर को करवाने पर ज़िला बाल सरंक्षण अधिकारी श्रीमति रमा रेटका का धन्यवाद किया व सभी पंचायत की महिलाओं को शिविर में सांझा की गई। जानकारियों को स्वयं तक न रख कर जनता से सांझा करने की अपील की ताकि आज के इस जागरुकता शिविर आयोजित करवाने का मकसद पूरा हो सके l  इस शिविर में लगभग 60 महिलाओ ने अपनी उपस्थिति दी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow