बेहतर प्रदर्शन के लिए शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों को डीसी ने किया सम्मानित
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां बाल दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट-2025’ में शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा और शुभकामनाएं दी। मनमोहन शर्मा ने इससे पूर्व शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों को सम्मानित भी किया
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-11-2025
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां बाल दिवस के अवसर पर शिमला में आयोजित ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एण्ड कल्चरल मीट-2025’ में शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा और शुभकामनाएं दी। मनमोहन शर्मा ने इससे पूर्व शांति निकेतन चिल्ड्रन होम सुबाथू के बच्चों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को शारीरिक रूप से मज़बूत करने के साथ-साथ मानसिक रूप से एकाग्र भी बनाता है। उन्होंने आशा जताई कि बच्चे भविष्य में खेल के माध्यम से क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। उपायुक्त ने बच्चों का आह्वान किया कि खेल को केवल मनोरंजन के रूप में न देखे बल्कि एक सीख की तरह अपनाए।
What's Your Reaction?

