बैंक लोन दिलवाने की आड़ में व्यक्ति से लाखों की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 21-11-2024
हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के कुनिहार में बैंक लोन दिलवाने की आड़ में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। न्यू बस स्टैंड के समीप के रहने वाले चेत राम तनवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि फाइनेंस कंपनी का पार्टनर बताने वाले नूतन सिंगला ने लोन दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
चेतराम के अनुसार, नूतन सिंगला ने खुद को फाइनेंस कंपनी का पार्टनर बताते हुए लोन दिलाने का वादा किया। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 2 लाख रुपये अग्रिम ले लिए। हालांकि, पैसे लेने के बाद भी लोन स्वीकृत नहीं किया गया। पुलिस ने थाना कुनिहार में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
What's Your Reaction?