भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं का टेस्ट हुआ

Jan 20, 2025 - 18:44
 0  10
भर्ती रैली के चौथे दिन लगभग 240 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    20-01-2025

अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं का टेस्ट हुआ।
 
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि सोमवार के लिए कुल 592 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए थे। इनमें से लगभग 530 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे। लगभग 275 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ क्लियर की। 

अन्य फिजिकल टेस्टों जैसे- पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि के बाद सोमवार को लगभग 240 उम्मीदवार मेडिकल जांच के लिए चयनित हुए। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि मंगलवार के लिए जिला ऊना की तहसील बंगाणा, हरोली और भरवाईं के कुल 543 युवाओं को कॉल लैटर भेजे गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow