मंडी गागल चैलचौक एमडीआर सड़क के चौड़ीकरण के लिए केंद्र से 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में यातायात और कनेक्टिविटी को मजबूती मिलने जा रही है। मंडी गागल चैलचौक जंजैहली एमडीआर सड़क के चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी

Dec 15, 2025 - 16:24
 0  4
मंडी गागल चैलचौक एमडीआर सड़क के चौड़ीकरण के लिए केंद्र से 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    15-12-2025

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में यातायात और कनेक्टिविटी को मजबूती मिलने जा रही है। मंडी गागल चैलचौक जंजैहली एमडीआर सड़क के चौड़ीकरण के लिए केंद्र सरकार ने 137.40 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर दी है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दो दिसंबर 2025 को जारी पत्र में बताया कि केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत 83 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 

मंडी गागल चैलचौक जंजैहली सड़क सराज, थुनाग और आसपास के दुर्गम क्षेत्रों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है। सड़क के चौड़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि पर्यटन, सेब व अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई और स्थानीय लोगों की आवाजाही में भी बड़ा सुधार आएगा। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और लंबे समय से चली आ रही लोगों की मांग पूरी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow