मुख्यमंत्री ने सुनी गरीब एवं लाचार खोखाधारकों की पुकार : सुनील शर्मा बिट्टू
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को यहां बस स्टैंड के निकट लगभग 35 लाख रुपये की लागत से खोखाधारकों के लिए बनने वाली दुकानों और एपीएमसी की अपनी मंडी-ग्रामीण हाट का शिलान्यास किया

लगभग 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दुकानों और ग्रामीण हाट का किया शिलान्यास
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 12-07-2025
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शनिवार को यहां बस स्टैंड के निकट लगभग 35 लाख रुपये की लागत से खोखाधारकों के लिए बनने वाली दुकानों और एपीएमसी की अपनी मंडी-ग्रामीण हाट का शिलान्यास किया। इसके बाद रानी झांसी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गरीब एवं लाचार खोखाधारकों की पुकार सुनते हुए इन्हें पक्की दुकानों की सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि इन खोखाधारकों को उजाड़ दिया गया था और इनके पुनर्वास के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, लेकिन प्रदेश की कमान संभालते ही मुख्यमंत्री ने इन खोखाधारकों का पुनर्वास सुनिश्चित किया है। इन खोखाधारकों के लिए दुकानों के निर्माण के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए ग्रामीण हाट बनाने का निर्णय भी लिया गया है।
इससे ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक उपयुक्त जगह मिलेगी और इन उत्पादों को अच्छे दाम मिलेंगे। हमीरपुर में जारी विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद हमीरपुर शहर के विकास को बल मिलेगा। इसके शुरुआती दौर में लगभग 150 करोड़ रुपए की योजनाओं का खाका तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हमीरपुर में प्रदेश के सबसे बड़े बस अड्डे का निर्माण करवा रहे हैं। उन्हांेने हमीरपुर के मेडिकल कालेज में कार्डियोलॉजी, नैफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की स्थापना, जोल सप्पड़ मंे बन रहे कालेज के नए कैंपस में कैंसर केयर संस्थान, मातृ-शिशु अस्पताल, नर्सिंग कालेज, अत्याधुनिक पैट स्कैन मशीन और रोबोटिक सर्जरी जैसी तकनीक का प्रावधान किया है।
इससे लोगों को अपने घर के पास ही अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि आपदा के समय में मुख्यमंत्री स्वयं आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करके पीड़ित परिवारों का दुख-दर्द बांट रहे हैं तथा उन्हें प्रदेश सरकार के अपने संसाधनों से त्वरित सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार का स्वागत किया तथा दुकानों एवं ग्रामीण हाट के शिलान्यास के लिए आभार व्यक्त किया। खोखाधारक यूनियन, महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों और अन्य संस्थाओं ने भी सुनील शर्मा बिट्टू का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमन भारती, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश रानी एपीएमसी के सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस भोरंज के निवर्तमान अध्यक्ष विजय बन्याल, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, ग्राम पंचायत धनेड़ की प्रधान नीलम शर्मा, दिम्मी की प्रधान उषा बन्याल, पूर्ववर्ती नगर परिषद के पार्षद रहे अनिल चौधरी, राजेश चौधरी, अन्य पार्षद एवं मनोनीत पार्षद, विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






