रास्ते और जमीन के विवाद को लेकर पहुंचे पंचायत प्रधान और एएसआई को एक युवती ने जड़े थप्पड़
रास्ते और जमीन के विवाद को लेकर पहुंचे पंचायत प्रधान और एएसआई को एक युवती ने थप्पड़ जड़ दिए। घटना से मौके पर अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 26-12-2025
रास्ते और जमीन के विवाद को लेकर पहुंचे पंचायत प्रधान और एएसआई को एक युवती ने थप्पड़ जड़ दिए। घटना से मौके पर अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
बताया जा रहा है कि डूहल बंगवालां पंचायत की महिला प्रधान ने प्रेम चंद शर्मा की शिकायत की सुनवाई के लिए रेही गांव का दौरा किया। इस दौरान चिंतपूर्णी पुलिस थाना की टीम भी मौजूद रही।
पंचायत प्रधान और पुलिस दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामला शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच आरोप है कि विवादित पक्ष की युवती ने बहस तेज कर दी और गुस्से में आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एएसआई और पंचायत प्रधान को थप्पड़ मार दिए।
शिकायत में कहा गया है कि इस घटना से पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियों के आत्मसम्मान को गहरा आघात पहुंचा है। पुलिस ने युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों या निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
What's Your Reaction?