शादी करने से इंकार किया तो कॉलेज छात्रा पर आरोपी युवक ने चाकू से किया जानलेवा हमला
चंबा शहर के समीप स्थित बारगाह में एक युवती पर युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवक के हमले से युवती के गले पर चोटें आई हैं। यह घटना शनिवार को सुबह के वक्त पेश आई
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 26-10-2025
चंबा शहर के समीप स्थित बारगाह में एक युवती पर युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इससे युवती बुरी तरह घायल हो गई। युवक के हमले से युवती के गले पर चोटें आई हैं। यह घटना शनिवार को सुबह के वक्त पेश आई।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। साथ ही घायल युवती को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां युवती उपचाराधीन है। युवती चंबा कॉलेज में पढ़ाई करती है और शहर के तहत आते हरदासपुरा मोहल्ला की रहने वाली है।
युवक शहर के एक सैलून में काम करता था और अमृतसर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था जबकि युवती उसे कई बार मना कर चुकी थी।
युवक से परेशान युवती ने महिला पुलिस थाना बारगाह में शिकायत करने की सोची। मगर जैसे ही युवती बारगाह में पहुंची तो युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इससे युवती घायल हो गई। किसी तरह युवती ने आरोपी के चंगुल से छूट कर अपनी जान बचाई।
फिलहाल युवती का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सदर की एक टीम थाना प्रभारी एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल युवती के बयान के आधार पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद चंबा कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया और अन्य स्टाफ ने चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवती का कुशलक्षेम जाना। कॉलेज प्रबंधन की मानें तो कॉलेज परिसर में आउटसाइडरों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
What's Your Reaction?