सड़कों पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई  

सड़कों पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए

Nov 3, 2025 - 15:03
 0  8
सड़कों पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    03-11-2025

सड़कों पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि स्टंटबाजी कर सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। 

साथ ही ऐसे वाहनों को मौके पर ही इंपाउंड (जब्त) किया जाए और संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की परिवहन विभाग से अनुशंसा की जाए। इतना ही नहीं बाइक पर स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर पुलिस का साइबर सेल भी कार्रवाई करेगा। पुलिस मुख्यालय ने सीसीटीवी से निगरानी और रात के समय नाके लगाने के भी निर्देश दिए हैं।

पिछले दिनों में शिमला, धर्मशाला, सोलन, ऊना और मंडी सहित अन्य शहरों में युवाओं द्वारा सड़कों पर बाइक स्टंट करने के मामले सामने हैं। इन घटनाओं से न केवल स्टंट करने वालों की जान जोखिम में पड़ती है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरा पैदा होता है। 

कुछ मामलों में तो ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अन्य युवाओं को भी इस खतरनाक गतिविधि के लिए उकसाया जा रहा है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देशों के तहत इस तरह की हरकतों को सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत गंभीर अपराध माना जाएगा।

जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। युवा बाइकर्स पर विशेष निगरानी अभियान चलाए जाएं। आम लोगों से भी अपील है कि अगर कहीं पर स्टंटबाजी होती दिखे तो तुरंत इसकी सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि सड़कें सभी के लिए सुरक्षित बनी रहें।-

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow