साइबर ठगों के जाल में फंसकर जीवनभर की जमा पूंजी गंवाने पर हताश होकर अब जान देने लगे लोग 

साइबर ठगों के जाल में फंसकर जीवनभर की जमा पूंजी गंवाने पर लोग हताश होकर अब जान देने लगे हैं। हिमाचल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों के शिकार हुए कई लोग मानसिक रोगी बन गए

Apr 10, 2025 - 13:23
 0  53
साइबर ठगों के जाल में फंसकर जीवनभर की जमा पूंजी गंवाने पर हताश होकर अब जान देने लगे लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-04-2025

साइबर ठगों के जाल में फंसकर जीवनभर की जमा पूंजी गंवाने पर लोग हताश होकर अब जान देने लगे हैं। हिमाचल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों के शिकार हुए कई लोग मानसिक रोगी बन गए हैं। 

लाखों-करोड़ों लुटाने के बाद अवसाद में आए कई लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। हिमाचल के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में डिप्रेशन के इलाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। इनमें कई साइबर ठगी के शिकार लोग भी शामिल हैं।

कर्नाटक के बेलगावी में एक बुजुर्ग दंपती के 50 लाख की साइबर ठगी के बाद आत्महत्या करने का मामला हाल ही में सामने आया है। हिमाचल में भी ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं। पिछले दिनों कांगड़ा जिले के मारंडा के 27 वर्षीय अभिषेक ने साइबर ठगों से तंग आकर पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक साइबर ठगी का शिकार हुआ था। करीब 17 लाख की ठगी होने की शिकायत अभिषेक ने पुलिस को भी दी थी। इससे पहले शिमला के ठियोग के युवक ने साइबर ठगों से परेशान होकर जहर खाकर जान दे दी थी। 

साइबर ठगी के बाद आत्महत्या के कुछ मामले संज्ञान में हैं। ऐसे ठगों से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। साइबर पुलिस ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करती है। ठगी की रकम भी वापस मिलती है, बशर्ते समय पर सूचना दी जाए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow