सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री   

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडी के अधीक्षण अभियंता अरुण शर्मा ने आज यहां बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर-निशुल्क बिजली योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में एक करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत ऊर्जा उपलब्ध करवाना

Nov 29, 2024 - 13:40
 0  36
सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना से हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री   

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    29-11-2024

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड मंडी के अधीक्षण अभियंता अरुण शर्मा ने आज यहां बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्य घर-निशुल्क बिजली योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में एक करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत ऊर्जा उपलब्ध करवाना है, जो रूफटॉप सोलर पैनल वाली बिजली इकाइयों को स्थापित करना चाहते हैं।

उन्होंने बताया कि सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर्याप्त वित्तीय सब्सिडी प्रदान करके और इंस्टॉलेशन में सुविधा सुनिश्चित करके सोलर रूफटॉप सिस्टम अपनाने को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय योजना है। योजना के तहत परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली निशुल्क मिल सकेगी।

अरुण शर्मा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन दो स्तरों पर किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन एजेंसी द्वारा तथा राज्य स्तर पर राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा संबंधित राज्य की वितरण उपयोगिताएं या उर्जा विभाग द्वारा किया जाएगा। 

योजना के तहत एक किलोवाट प्रणाली के लिए 33 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए 66 हजार रुपये और 3 किलोवाट के लिए 85 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-निःशुल्क बिजली योजना के अंतर्गत परिवारों को बिजली बिल में कमी का लाभ मिलेगा तथा वे वितरण कंपनियों को अधिशेष विद्युत की बिक्री पर अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना पर क्षेत्र की ग्राम पंचायत/शहरी स्थानीय निकाय को एक हजार रुपये प्रति इकाई प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर-निशुल्क बिजली से विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, स्थापना, संचालन और रख रखाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 17 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पीएमसूर्याघरडॉटजीओवीडॉटइन पर लॉगइन कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow