हरोली कॉलेज में बीएससी में प्रवेश की अंतिम तारीख नजदीक, बीसीए की भी कुछ ही सीटें शेष
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री महाविद्यालय हरोली में इस शैक्षणिक सत्र से आरंभ किए गए बीएससी (मेडिकल और नॉन-मेडिकल) तथा बीसीए और बीबीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा

नए पाठ्यक्रमों को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, प्रिंसिपल ने की शीघ्र आवेदन की अपील
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 14-07-2025
प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री महाविद्यालय हरोली में इस शैक्षणिक सत्र से आरंभ किए गए बीएससी (मेडिकल और नॉन-मेडिकल) तथा बीसीए और बीबीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अब बीएससी में दाखिले के लिए यह अंतिम सप्ताह चल रहा है, जबकि बीसीए की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं और सिर्फ कुछ ही सीटें शेष हैं।
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रणवीर डडवाल ने बताया कि नए पाठ्यक्रमों को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में गहरी रुचि है। यह प्रसन्नता की बात है कि हरोली जैसे क्षेत्र में अब विज्ञान एवं व्यवसायिक शिक्षा के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं। बीएससी और बीसीए में दाखिला लेना चाहने वाले छात्र-छात्राएं इस अंतिम मौके का लाभ जरूर उठाएं।
लगभग 16 करोड़ की लागत से बन रहे कॉलेज के आधुनिक भवन में इस वर्ष से कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। संभवतः इस हफ्ते नए भवन का एक खंड कॉलेज को हैंड ओवर कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुणवत्ता और सुविधाओं की दृष्टि से कॉलेज अब क्षेत्र के विद्यार्थियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यहां बीबीए और बीसीए के अतिरिक्त एमए अंग्रेज़ी, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान और एमकॉम जैसे पांच पीजी कोर्स भी प्रारंभ किए गए हैं।
कॉलेज में शिक्षा के स्तर और कोर्सों की विविधता से ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। विशेष रूप से बेटियों के लिए अब उच्च शिक्षा घर के पास ही सुलभ हो सकी है, जो सामाजिक दृष्टि से भी सकारात्मक परिवर्तन का संकेत है।
प्रो. डडवाल ने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान मिले, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और करियर के लिए तैयार किया जा सके। इसके लिए कॉलेज में स्किल-बेस्ड और जॉब-ओरिएंटेड शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है।
What's Your Reaction?






