हिमाचल को परिवार मानते हैं पीएम मोदी ,1500 करोड़ का राहत पैकेज संवेदनशीलता का प्रतीक : विपिन परमार
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आज प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हिमाचल केवल एक राज्य नहीं, बल्कि उनका अपना परिवार है। परमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने इस आपदा में अपने पूरे परिवार को खो चुकी एक मासूम बच्ची को गोद में उठाकर दुलार दिया

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 12-09-2025
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1500 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा के लिए गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आज प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना और पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट करना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हिमाचल केवल एक राज्य नहीं, बल्कि उनका अपना परिवार है। परमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने इस आपदा में अपने पूरे परिवार को खो चुकी एक मासूम बच्ची को गोद में उठाकर दुलार दिया , तो यह दृश्य हर हिमाचली के हृदय को छू गया।
What's Your Reaction?






