हिमाचल में 15 जनवरी को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश-बर्फबारी की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम के साफ़ बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 15 जनवरी तक धूप खिली रहेगी हालांकि 15 जनवरी दोपहर बाद प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-01-2025
हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम के साफ़ बने रहने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 15 जनवरी तक धूप खिली रहेगी हालांकि 15 जनवरी दोपहर बाद प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका असर 16 जनवरी तक देखने को मिलेगा।
इस दौरान प्रदेश के निचले इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने का अनुमान है जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 जनवरी तक मौसम साफ बना रहेगा 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा वही 20 से 21 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के हिमाचल में आने का अनुमान है।
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश होने का भी अनुमान है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी के बाद तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी 17 जनवरी तक शिमला में तापमान 2 डिग्री तक गिर सकता है।
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के नीचे इलाकों में सुबह के वक्त कोहरा छाने के असर है सुबह के वक्त इन इलाकों में 100 मीटर तक की विजिबिलिटी रहने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.
What's Your Reaction?