हैरत : डाॅक्टरों ने मानसिक रोगी के पेट से ऑपरेशन के जरिये निकाले छुरी-कांटे और पेन 

हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में एक मानसिक रोगी को असहनीय पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया

Feb 28, 2025 - 12:53
 0  22
हैरत : डाॅक्टरों ने मानसिक रोगी के पेट से ऑपरेशन के जरिये निकाले छुरी-कांटे और पेन 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     28-02-2025

हिमाचल प्रदेश के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में एक मानसिक रोगी को असहनीय पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया। 

जांच के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि मरीज के पेट में कई असामान्य वस्तुएं थीं, जिनमें सूई ,छुरी, कांटा, पेन, प्लकर आदि शामिल थे। स्थिति गंभीर होने के कारण आपातकालीन सर्जरी की गई। सफल ऑपरेशन के दौरान इन सभी वस्तुओं को निकाल लिया गया। 

शल्य चिकित्सा विभाग से सहआचार्य डॉ. राहुल मृगपुरी, डॉ. लवलीन, डॉ. प्रियंका, निश्चेतना विभाग के डॉ. मनजुला, चमन और स्टाफ ललिता ने सहयोग दिया। फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. प्रवीण शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow