आपदा के लिए हर संभव मदद कर रही केंद्र सरकार , राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं राज्य सरकार : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार और  प्रशासन जिला से बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मणिकर्ण घाटी के चौकी , बलाधी , शाट , बजौरा क्षेत्र का दौरा किया

Aug 3, 2024 - 17:33
Aug 3, 2024 - 18:00
 0  22
आपदा के लिए हर संभव मदद कर रही केंद्र सरकार , राहत और बचाव कार्य में तेजी लाएं राज्य सरकार : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  03-08-2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार और  प्रशासन जिला से बाढ़ प्रभावितों को मदद पहुंचाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मणिकर्ण घाटी के चौकी , बलाधी , शाट , बजौरा क्षेत्र का दौरा किया। 
इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में दिन की बारिश में ही इतनी बड़ी त्रासदी हुई है कि प्रदेश में 55 लोगों में से 50 लोग अभी भी लापता है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और कुल्लू जिला के मलाणा पावर प्रोजेक्ट के साथ-साथ आसपास के गांव चौकी और बलाधी गांव में भाई लोग बेघर हुए हैं और जमीनों को नुकसान हुआ है। 
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने पिछले कल मलाणा डैम में फंसे एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सभी लोगों को रेस्क्यू किया। उन्होंने कहा कि कई लोगों को अभी तक प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री और फौरी राहत नहीं मिली है ऐसे में प्रशासन जल्द लोगों को फौरी राहत पहुंचा ताकि उनको कुछ मदद मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow