न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गतिविधियों पर खैर नहीं
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हिमाचल पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-12-2025
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हिमाचल पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे में वाहन चलाने, हुड़दंग, तेज रफ्तार और सार्वजनिक शांति भंग करने जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए।
भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ब्रीथ एनालाइजर से जांच, ओवरस्पीडिंग पर नजर और बिना हेलमेट/सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। इसके अलावा रातभर गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) बढ़ाने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
पुलिस को होटल, क्लब, रिजॉर्ट और सार्वजनिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अव्यवस्था पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि नववर्ष का स्वागत उत्साह के साथ जिम्मेदारी के साथ किया जाना चाहिए। नशे में वाहन चलाना और हुड़दंग न केवल आपकी, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है।
आम जनता और पर्यटकों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नया साल मनाएं। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें।
What's Your Reaction?