नाकाबंदी के दौरान 152 ग्राम से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सोलन जिला के पुलिस थाना बागा की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 152 ग्राम से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-12-2025
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं सोलन जिला के पुलिस थाना बागा की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 152 ग्राम से अधिक चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के शालूघाट में नाकाबंदी के दौरान की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नाकाबंदी पर तैनात थी, तभी एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान कार चालक के कब्जे से 152 ग्राम से अधिक चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान अनिल कुमार (36) पुत्र अच्छर सिंह, निवासी गांव समतयाड़ी, डाकखाना मंगल, तहसील अर्की के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के दौरान नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
What's Your Reaction?