पाईनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूम ,  रुचिका बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर

जमटा स्थित पाईनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह हर्षोल्लास व रंगारंग धार्मिक, देशभक्ति प्रस्तुतियों के बीच आयोजित हुआ। वार्षिक समारोह में इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री शिक्षा सिरमौर राजीव ठाकुर ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। वहीं मेधावी छात्रों को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया। वहीं उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पाईनवुड हिल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति व भक्तिमय संस्कारित शिक्षा प्रदान कर रहा है जोकि आज के दौर में बेहद आवश्यक है

Dec 15, 2024 - 19:18
Dec 15, 2024 - 19:41
 0  14
पाईनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा में वार्षिक पारितोषिक समारोह की धूम ,  रुचिका बेस्ट डिसिप्लिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर

यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन  15-12-2024

जमटा स्थित पाईनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह हर्षोल्लास व रंगारंग धार्मिक, देशभक्ति प्रस्तुतियों के बीच आयोजित हुआ। वार्षिक समारोह में इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री शिक्षा सिरमौर राजीव ठाकुर ने चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। वहीं मेधावी छात्रों को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया। वहीं उन्होंने अपने संदेश में कहा कि पाईनवुड हिल पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति व भक्तिमय संस्कारित शिक्षा प्रदान कर रहा है जोकि आज के दौर में बेहद आवश्यक है। 
इस मौके पर प्रधानाचार्य पाईनवुड हिल पब्लिक हाई स्कूल जमटा जगदीश ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विद्यालय की वर्ष भर की शैक्षणिक, खेलकूद, विभिन्न इवेंट की उपलब्धियों को पटल पर रखा। इस दौरान शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विद्यालय की राखी, लक्ष्य चौहान , कनिका ठाकुर , आंचल , आदर्श शर्मा , प्रियांशु , श्रितियुश , रिद्धि चौहान , मोहित ठाकुर , हर्षित , मानवी , मोनिका , अक्षित , सौरव , सुमित व नितिन को मेरिट में रहने पर पुरस्कृत किया गया। जबकि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा नौवीं श्रेयसी , अदितीव , अनुराधा को 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया। 
समारोह में छात्रा सिमरन, स्नेहा व विशेष पुंडीर को समय के पाबंद , आयुषी  मीनाक्षी उनियाल को बेस्ट हैंड राइटिंग , जबकि वर्ष की अनुशासन छात्रा का खिताब रूचिका को दिया गया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में छात्रों ने पहाड़ी नाटी से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं इस दौरान सरस्वती वंदना, राम-स्तुति, हनुमान चालीसा , राम भजन के अलावा नशे पर नाट्य मंचन, पंजाबी गिद्दा, कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा सिरमौरी टुनकी, छात्र निलेश पुंडीर की हास्य कविता इत्यादि से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow