आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, उनको आयुक्त महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि आगामी समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें

Sep 5, 2025 - 11:58
Sep 5, 2025 - 16:03
 0  2
आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार     05-09-2025

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, उनको आयुक्त महोदय द्वारा सख्त निर्देश दिये गये कि आगामी समीक्षा बैठक तक सभी विभाग अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जिन विभागों एवं अधिकारियों द्वारा विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने में लापरवाही की जाएगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

आयुक्त  गढ़वाल मंडल की आगामी समीक्षा बैठक तक सभी सम्बन्धित विभाग  बीस सूत्रीय कार्यक्रम, जिला योजना सहित अन्य सभी विकास कार्यों की शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाये। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत D श्रेणी, C श्रेणी की मदों में प्रत्येक दशा में A श्रेणी लाना सुनिश्चित किया जाय,  जिला योजना के अंतर्गत अवमुक्त धनराशि का शतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित किया जायें। 

समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर निगम,  अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, अधिशासी अभियंता, सिंचाई, टयूबवेल, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम,  जल सस्थान, अपर सांख्यकीय अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow