स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को अब हर तीन महीने में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और इंटरनल एसेसमेंट की करनी होगी समीक्षा
प्रदेश के सभी स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को अब हर तीन महीने में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और इंटरनल एसेसमेंट की समीक्षा करनी होगी और इसकी सारी जानकारी अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को भी देनी होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 06-10-2025
प्रदेश के सभी स्वास्थ्य शिक्षण संस्थानों को अब हर तीन महीने में स्टूडेंट्स की अटेंडेंस और इंटरनल एसेसमेंट की समीक्षा करनी होगी और इसकी सारी जानकारी अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को भी देनी होगी। इस संदर्भ में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के वायस चांसलर डा. सुरेंद्र कश्यप ने दी।
उन्होंने बताया कि पहले वर्ष में एक बार ही अटेंडेंटस और इंटरनल एसेसमेंट देखी जाती थी। बहुत से स्टूडेंट्स की अटेंडेंस कम होने पर वे दाएं-बाएं से जुगाड़ लगाकर उसे पूरा करवा देते हैं। 70 या 80 परसेंट से अधिक अटेंडेंस वालों को ही परीक्षा में बैठने दिया जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
अब हर तीन महीने में इसकी समीक्षा की जाएगी। जो भी स्टूडेंट बीना किसी ठोस कारण के अबसेंट पाया जाएगा उसके अभिभावकों को ई-मेल और व्हट्सएप से इसकी जानकारी भेजी जाएगी। स्टूडेंट में जो कमियां रह रही होंगी उसे पूरा करने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके लिए एक्स्ट्रा क्लासेज का समय रहते प्रावधान किया जाएगा।
इसके साथ ही इंटरनल एसेसमेंट की जानकारी भी तीन महीनों में ही देनी होगी। यूनिवर्सिटी ने अपने सॉफ्टवेयर में भी इसे एड ऑनकर दिया है। सारी जानकारी ऑनलाइन ही अपलोड़ करनी होगी।
डॉ सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने का एक ही उद्देश्य है कि स्टूडेंट्स पढ़ाई में नियमित रहें और अंतिम समय में परीक्षा से वंचित होने जैसी स्थिति से बच सकें। शिक्षकों को भी यह पता रहेगा कि किन छात्रों को एक्स्ट्रा क्लासेज की जरूरत है।
What's Your Reaction?






