उपलब्धि : प्रदेश की पहली शत-प्रतिशत दृष्टिबाधित Ph.D करने वाली महिला मुस्कान नेगी बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर  

भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन, बेहतरीन दृष्टिबाधित गायिका और असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान नेगी के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली वह पहली शत-प्रतिशत महिला दृष्टिबाधित

Dec 14, 2025 - 16:04
Dec 14, 2025 - 16:06
 0  17
उपलब्धि : प्रदेश की पहली शत-प्रतिशत दृष्टिबाधित Ph.D करने वाली महिला मुस्कान नेगी बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    14-12-2025

भारतीय चुनाव आयोग की यूथ आइकॉन, बेहतरीन दृष्टिबाधित गायिका और असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान नेगी के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली वह पहली शत-प्रतिशत महिला दृष्टिबाधित हैं।

 उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. मुस्कान नेगी ने डॉ. मृत्युंजय शर्मा के निर्देशन में संगीत विषय में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। वह शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय (RKMV) में असिस्टेंट प्रोफेसर और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था उमंग फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। 

उन्हें इस सफलता के लिए आरकेएमवी की प्रिंसिपल प्रो. अनुरिता सक्सेना ने बधाई दी है। डॉ. मुस्कान नेगी के शोध निर्देशक डॉ. मृत्युंजय शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय से संगीत विषय में एमए, एमफिल और पीएचडी की पढ़ाई के दौरान इस प्रतिभाशाली छात्रा ने कड़ी मेहनत की और दृष्टिबाधित होने को एक चुनौती समझकर उस पर विजय प्राप्त की। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा में ब्रेल पाठ्य सामग्री पर निर्भरता नहीं हो सकती। इसलिए डॉ. मुस्कान नेगी ने टॉकिंग सॉफ्टवेयर वाले लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई में ई-रिसोर्सेस का भरपूर इस्तेमाल किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मुस्कान नेगी को मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने यूथ आइकॉन बनाया है। गायन के क्षेत्र में उन्हें अनेक राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के सम्मान प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल राजभवन में उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही अमेरिका के पांच राज्यों पर भी उन्होंने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow