30 दिसंबर की देर शाम हिमाचल में दस्तक देगा पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश में सूखे का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच मौसम में आए हल्के बदलाव से बर्फबारी की उम्मीद जगी है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-12-2025
हिमाचल प्रदेश में सूखे का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच मौसम में आए हल्के बदलाव से बर्फबारी की उम्मीद जगी है. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आज हिमाचल प्रदेश के बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे इस दौरान एक दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।
वही 30 दिसंबर की देर शाम से हिमाचल में पश्चिमी विकशॉप सक्रिय होने का पूर्व अनुमान है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ शिमला कांगड़ा मंडी जैसे मध्यवर्ती इलाकों में भी बारिश बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम साफ बना रहा. आज प्रदेश के जिला चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे एक दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि प्रदेश की इस दौरान राज्य के कुछ निचले इलाकों में भी बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला मंडी बिलासपुर और हमीरपुर में घना कोहरा चने का अनुमान है इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र में येलो अलर्ट जारी किया है।
वही 30 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है उन्होंने कहा कि इसका असर हिमाचल प्रदेश के ऊंचे और मध्यवर्ती क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मध्यवर्ती क्षेत्र में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसका असर प्रदेश के जिला चंबा किन्नौर लाहौल स्पीति शिमला मंडी कांगड़ा पर देखने को मिलेगा।
What's Your Reaction?