एचआरटीसी में अगले सप्ताह से 200 रुपये देकर हिम बस कार्ड बनना होंगे शुरू,परिवहन निगम ने बनाया हिम कार्ड पोर्टल
एचआरटीसी में अगले सप्ताह से 200 रुपये देकर हिम बस कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे। इस कार्ड के बिना लोगों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती यात्रा नहीं कर सकेंगे

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-10-2025
एचआरटीसी में अगले सप्ताह से 200 रुपये देकर हिम बस कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे। इस कार्ड के बिना लोगों को निगम की बसों में निशुल्क और रियायती यात्रा नहीं कर सकेंगे। लाभार्थियों को तीन महीने के भीतर यह कार्ड बनाना होगा। परिवहन निगम ने हिम कार्ड पोर्टल बना लिया है।
अब योजना शुरू करने के लिए सरकार से दो तीन दिन के भीतर अनुमति ली जानी है। अभी महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में सफर करने पर किराये में 50 फीसदी की छूट है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बसों में निशुल्क सुविधा है। इन्हें भी यह कार्ड बनाने होंगे।
हर साल यह कार्ड 150 रुपये देकर रिन्यू करना होगा। निगम की बसों में पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के यात्री भी बस पास बनाकर निशुल्क सफर का लाभ उठा रहे हैं। इससे परिवहन निगम को घाटा सहन करना पड़ रहा है।
हिमाचल के लोग ही इस निशुल्क सुविधा का लाभ ले सकें, इसके चलते लोगों की पहचान साक्ष्य अनिवार्य किया गया है। इस कार्ड को बनाने के लिए एचआरटीसी कार्यालय में प्रूफ भी देना होगा। हिमाचल प्रदेश में इस समय 17 विभिन्न कैटेगरी को निशुल्क यात्रा का लाभ दिया गया है।
इसमें परिवहन कर्मचारी और रिटायर, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी और एक सहायक, युद्ध विधवाएं, पूर्व विधायक और सांसद, राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता, सरकार से मान्यता प्राप्त संवाददाता, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज आदि शामिल हैं।
What's Your Reaction?






