सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 की लाॅन्चिंग और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 की लाॅन्चिंग और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रियाओं और अनुभवों को भी समझा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-12-2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शनिवार को समग्र शिक्षा के एलईपी 2.0 की लाॅन्चिंग और नव निर्मित विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रियाओं और अनुभवों को भी समझा।
इस विशेष कार्यक्रम में नई तकनीकी पहलों और अत्याधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिक्षा सचिव राकेश कंवर, समग्र शिक्षा और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि इन पहलों से समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आधुनिक बनेगी।
What's Your Reaction?