विधवा महिला के लिए मददगार बनी राज्य सहकारी बैंक की योजना, योजना के तहत 61 लाख रुपए का मिला इंश्योरेंस

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक एक विधवा महिला के लिए मददगार बना है दरअसल नाहन रहने वाली इस महिला के पति बिजली बोर्ड में कार्यरत थे जिनकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी। सहकारी बैंक की नाहन शाखा ने महिला को उनके पति द्वारा बैंक में करवाए गए ऋण बीमा के एवज में 61 लाख रुपए की राशि महिला को दिलवाई

Sep 19, 2025 - 20:21
Sep 20, 2025 - 12:31
 0  16
विधवा महिला के लिए मददगार बनी राज्य सहकारी बैंक की योजना, योजना के तहत 61 लाख रुपए का मिला इंश्योरेंस

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    19-09-2025

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक एक विधवा महिला के लिए मददगार बना है दरअसल नाहन रहने वाली इस महिला के पति बिजली बोर्ड में कार्यरत थे जिनकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी। सहकारी बैंक की नाहन शाखा ने महिला को उनके पति द्वारा बैंक में करवाए गए ऋण बीमा के एवज में 61 लाख रुपए की राशि महिला को दिलवाई है।

राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने बताया कि महिला के पति का सहकारी बैंक में  खाता खोलकर और बैंक से ऋण लिया गया था जिसकी बैंक द्वारा एक कंपनी से इंश्योरेंस करवाई गई थी। 

उन्होंने कहां की उपभोक्ता की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को इंश्योरेंस के रूप में 61 लाख रुपए की राशि बीमा कंपनी से बैंक द्वारा दिलवाई गई है जो परिवार के लिए कठिन समय में मदद का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा सभी उपभोक्ताओं को लोन इंश्योरेंस करवाने के लिए प्रेरित किया जाता है।

मृतक व्यक्ति की पत्नी लाभार्थी अरुणा ने सहकारी बैंक का इंश्योरेंस क्लेम के लिए आभार जताया है साथ ही कहा कि सभी उपभोक्ताओं को ऋण बीमा करवाना चाहिए ताकि यदि किसी के साथ कोई इस तरह की अप्रिय घटना घटित हो तो परिवार के लिए यह बीमा मददगार बन सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow