कुलपतियों के नियुक्ति संबंधी बिल से शुरू हुए विवाद को शांत करने के लिए सीएम ने राज्यपाल से की भेंट 

राजभवन से कुलपतियों के नियुक्ति संबंधी बिल से शुरू हुए विवाद को शांत करने के लिए शुक्रवार को सीएम सुक्खू राज्यपाल से राजभवन में मिले। तकरीबन चार महीनों के बाद सीएम सुक्खू का राज्यपाल से मिलना हुआ

Jun 28, 2024 - 16:42
Jun 28, 2024 - 17:01
 0  16
कुलपतियों के नियुक्ति संबंधी बिल से शुरू हुए विवाद को शांत करने के लिए सीएम ने राज्यपाल से की भेंट 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     28-06-2024

राजभवन से कुलपतियों के नियुक्ति संबंधी बिल से शुरू हुए विवाद को शांत करने के लिए शुक्रवार को सीएम सुक्खू राज्यपाल से राजभवन में मिले। तकरीबन चार महीनों के बाद सीएम सुक्खू का राज्यपाल से मिलना हुआ। 

बीते रोज ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी बिल को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया था और कहा था कि बिल राजभवन में नहीं है बल्कि सरकार के पास ही है। ऐसे में कृषि मंत्री कुलपतियों की नियुक्ति न होने पर राजभवन को गलत दोष दे रहे हैं। 

सीएम सुक्खू ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि कुछ मसलों को लेकर राज्यपाल ने नाराजगी जताई है जो जायज भी है। योगा डे पर सरकार की तरफ से कोई मंत्री, विधायक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। 

जिसे लेकर राज्यपाल ने नाराजगी जताई है जबकि कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी बिल भी सरकार के पास ही है। संवाद की कमी के चलते ऐसा हुआ है इसलिए भविष्य में राज्यपाल से संवाद को बेहतर बनाया जाएगा ताकि इस तरह की गलतफहमी न हो। सरकार कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर जल्द फैसला ले लेगी।     

प्रदेश में आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं और वह स्वयं भी देखरेख कर रहे हैं। बीते वर्ष बरसात में हुए नुकसान को देखते हुए सीएम सुक्खू ने इस वर्ष लोगों को वर्षा के समय एहतियात बरतने और नदी नालों से दूर रहने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow