कांग्रेस नेता नहीं , ड्रामा मास्टर और माफिया नेता हैं प्रदीप चौहान , भाजयुमों अध्यक्ष चरणजीत ने लगाए आरोप

कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान के आरोपों से गरमाई सियासत के बीच आज भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चौहान के सारे आरोप झूठ और भ्रम फैलाने वाले हैं अगर उनमें ज़रा भी सच्चाई है तो वह सबूत पेश करें, वरना जनता को गुमराह करना बंद करें। चरणजीत चौधरी ने तीखे लहजे में कहा कि प्रदीप चौहान को पहले ट्यूशन लेनी पड़ेगी, ताकि उन्हें सच्चाई का ज्ञान हो सके

Oct 10, 2025 - 18:05
Oct 10, 2025 - 18:25
 0  6
कांग्रेस नेता नहीं , ड्रामा मास्टर और माफिया नेता हैं प्रदीप चौहान , भाजयुमों अध्यक्ष चरणजीत ने लगाए आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  10-10-2025

कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान के आरोपों से गरमाई सियासत के बीच आज भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि चौहान के सारे आरोप झूठ और भ्रम फैलाने वाले हैं अगर उनमें ज़रा भी सच्चाई है तो वह सबूत पेश करें, वरना जनता को गुमराह करना बंद करें। चरणजीत चौधरी ने तीखे लहजे में कहा कि प्रदीप चौहान को पहले ट्यूशन लेनी पड़ेगी, ताकि उन्हें सच्चाई का ज्ञान हो सके। 
उन्होंने कहा कि चौहान की प्रेस वार्ता किसी मंच से दिए गए भाषण जैसी थी ना तथ्य ना सबूत , बस दिखावा। भाजपा नेता ने कहा कि चौहान खुद तय नहीं कर पा रहे कि वो कांग्रेस के नेता हैं , मजदूर नेता या माफिया नेता। जनता अब उन्हें इन्हीं नामों से पहचानने लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को तीन साल हो गए हैं , लेकिन चौहान के क्षेत्र में सिर्फ दो किलोमीटर सड़क पक्की हो पाई है। आंजभोज क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा संस्थान बंद हैं , लोग परेशान हैं और प्रदीप चौहान मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं। 
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिस पंचायत से चौहान ताल्लुक रखते हैं , वहां के अंबीवाला गांव में आपदा से दर्जनों परिवारों को नुकसान हुआ, लेकिन उन्होंने आज तक वहां झांककर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि विधायक सुखराम चौधरी ने पांवटा के विकास के लिए दिन-रात काम किया है। खोदरी - माजरी सड़क को मेजर डिस्टिक रोड का दर्जा दिलाना उनका बड़ा कदम था। पांवटा का कोई भी गांव अब सड़क से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का हाल वही है ,भाई-भतीजावाद में डूबी , विकास से कोसों दूर है। भाजपा राज में ही पांवटा का असली विकास होता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow