सराहा कालेज में कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग , यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन ने छात्रों किया जागरूक

राजकीय महाविद्यालय सराहां में शनिवार को कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए 'भारतीय सेना में भर्ती हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्मी एजुकेशनल कोर से सेवानिवृत्त व यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ. राजन कौशल , सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग ने मुख्य प्रवक्ता के व्यक्तित्व और विषय पर प्रकाश डाला

Aug 24, 2024 - 20:04
Aug 24, 2024 - 20:16
 0  10
सराहा कालेज में कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग , यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन ने छात्रों किया जागरूक
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सराहा  24-08-2024
राजकीय महाविद्यालय सराहां में शनिवार को कैरियर गाइडेंस और काउंसलिंग सेल द्वारा विद्यार्थियों के लिए 'भारतीय सेना में भर्ती हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आर्मी एजुकेशनल कोर से सेवानिवृत्त व यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के अध्यक्ष संजय राजन मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ. राजन कौशल , सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग ने मुख्य प्रवक्ता के व्यक्तित्व और विषय पर प्रकाश डाला। 
तत्पश्चात संजय राजन ने विद्यार्थियों को सेना में भर्ती के विभिन्न स्तरों जैसे सामान्य सिपाही से लेकर कमीशंड ऑफिसर तक, एनडीए, सीडीएस, शॉर्ट्स सर्विस कमीशन व एसएसबी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य बनाने और उसके लिए कड़ी मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क करने की भी प्रेरणा दी। वक्तव्य के बाद उन्होंने महाविद्यालय के लिए स्वरचित पुस्तक पच्छाद के धार्मिक स्थल भी भेंट की। 
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर दिनेश कुमार , सहायक आचार्य राजनीति शास्त्र ने मुख्य प्रवक्ता , महाविद्यालय प्राचार्य, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के 185 छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त, डॉ. अनीता ठाकुर प्राचार्या , राजकीय महाविद्यालय सराहा , प्रो. जगमोहन ठाकुर , डॉ. राजन कौशल , डॉ. सुध्यान नेगी , प्रो. दिनेश कुमार , डॉ. मोल्लम डोलमा , प्रो. सुदेश कुमार , प्रो. कृष्ण दत्त तथा डॉ. रीमा शर्मा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow