यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी 03-11-2025
लोगों को प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए आज अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय रेणुका जी मेले परिसर में पहाड़ी समाज पर्यावरणीय कवच फाउंडेशन , एकल अभियान गतिविधि विभाग सिरमौर और संगड़ाह कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने जागरूकता रैली निकाली गई। पूरे मेला क्षेत्र में रैली निकाल कर मेले में पहुंचे लोगो से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील की।
पहाड़ी समाज पर्यावरणीय कवच फाउंडेशन के सदस्य सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले के दौरान बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से आने वाली व्यापारी प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं जिसे देखते हुए फाउंडेशन ने जागरूक करने और मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा की गत वर्ष भी फाउंडेशन द्वारा कई टन प्लास्टिक का कचरा मेला क्षेत्र से इकट्ठा किया गया था।
एकल अभियान गतिविधि विभाग सिरमौर प्रमुख रणदीप शर्मा ने बताया कि एक कल अभियान से जुड़े लोगों द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों और पर्यावरणीय कवच फाउंडेशन के साथ मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की इस जन्म स्थल पर किसी भी तरीके से गंदगी न फैले इस मकसद के साथ मेला क्षेत्र में पहुंचे सभी लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की जा रही है साथ ही लोगों द्वारा फेके गए प्लास्टिक के द्वारा उठाया जा रहा है। उन्होंने मेले में पहुंचे सभी लोगों से मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाने की अपील की।